पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रविवार को बजरंग पूनिया ने छात्रों से समर्थन मांगा था। जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राएं मार्च निकाल रही थी। छात्राओं ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का भी आरोप लगाया है। पहलवानों ने छात्राओं से दिल्ली पुलिस की अभद्रता की निंदा की है।
उधर, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना अब भी जारी है। पहलवानों ने दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी भी लौटा दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें सुरक्षा दी गई थी, जिसमें 12-12 घंटे की शिफ्ट में एक-एक सिपाही उनके साथ रखा गया था।
खिलाड़ियों ने कहा कि अगर वे जंतर-मंतर पर भी सुरक्षित नहीं है, तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। वे यहां शांतिपूर्वक अपना धरना दे रहे हैं। यहां रोजाना उनके समर्थन में लोग आ – जा रहे हैं, मगर उन्हें किसी से भी कोई दिक्कत नहीं है।
इधर, बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशनकी अध्यक्ष पीटी उषा जंतर-मंतर पहुंचीं। पीटी उषा ने धरने पर बैठे रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की। पीटी उषा ने पहलवानों को न्याय का भरोसा दिलाया।