Uncategorized अपराध ब्रेकिंग न्यूज राजनीति राजसमंद

सड़क हादसे में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी घायल, हॉस्पीटल में भर्ती

उदयपुर। उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी कार उदयपुर के अंबेरी के पास एक दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में विधायक के साथ-साथ उनके पर्सनल असिस्टेंट (PA) और ड्राइवर भी घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजसमंद से उदयपुर अपने घर लौट रही थीं। यह हादसा उनके घर से करीब 10 किलोमीटर पहले हुआ।

गुजरात नंबर की कार ने मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब राजसमंद से उदयपुर आ रही विधायक की कार को एक गुजरात नंबर की कार ने टक्कर मार दी। यह टक्कर हाईवे पर एक कट पर टर्न लेने के दौरान हुई। विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर आया है और फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनके PA जय कनौजिया के सिर में चोट लगी है, और ड्राइवर धर्मेंद्र भी जख्मी हैं।

आरोपियों से पूछताछ

जिस कार से टक्कर हुई थी, उसमें चार लोग सवार थे। उदयपुर की सुखेर पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये चारों लोग मैकेनिक हैं और उदयपुर के ही रहने वाले हैं।