दौसा। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-21 पर कलेक्ट्रेट चौराहे के पास उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की कार दौसा शहर से गुजर रही थी। उसी दौरान आरटीओ की जांच टीम हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जांच दल को देखकर एक ट्रक चालक ने अचानक हाईवे पर ट्रक रोक दिया। पीछे से आ रही कार तेज रफ्तार में थी और अचानक ट्रक के रुकने से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सीधे ट्रक से जा टकराई।
हादसे में कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के दीपांशु जाट, उसकी बहन साक्षी जाट, मां प्रमिला जाट और 60 वर्षीय बालो देवी के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और किसी पारिवारिक कार्य से यात्रा पर निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार सवारों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामले की जांच जारी है।