छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) यूनिट के थे। हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई। ये टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया।
जानकारी के अनुसार हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। इसी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंक दिया जिससे दस पुलिसकर्मी और चालक शहीद हो गया।
नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।
53 Comments