अजमेर अपराध ब्रेकिंग न्यूज

निर्माणधीन मकान के ऊपर गिरी 11 KV की लाइन; 3 लोगों की दर्दनाक मौत

न्यूज डेस्क। राजस्थान के अजमेर में एक दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसे हो गया। जिले के सावर थाना क्षेत्र के बिसुन्दनी गांव में 11 केवी की लाइन अचानक एक निर्माणाधीन मकान पर गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

घर की तराई का काम कर रहे थे तीनों

खबरों के अनुसार तीनों मृतक घर की तराई का काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया और पूरे घर में करंट फैल गया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बेटी, दामाद और सास की मौत

जानकारी के अनुसार, गांव के 60 वर्षीय प्रेमदेवी अपने निर्माणाधीन मकान में समतलीकरण का कार्य कर रही थीं। सुबह करीब छह बजे वह अपनी बेटियों और दामाद के साथ काम में व्यस्त थीं। इसी दौरान मकान के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन में करंट फैल गया और वे सभी उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में प्रेमदेवी, उनकी बड़ी बेटी माया देवी (45) और दामाद कंवरलाल (50), निवासी कादेड़ा, गंभीर रूप से झुलस गए। प्रेमदेवी की छोटी बेटी तारा देवी (22) भी बुरी तरह झुलस गई।

तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने सभी को सावर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रेमदेवी, माया देवी और कंवरलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं तारा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। प्रेमदेवी विधवा थीं और उनके पति लादूराम की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।