छोटे भाई व भाभी ने रस्सी और सांकल से बड़े भाई को बांधा और फिर उस पर लाठियों से कई वार किया, सिर पर गंभीर चोट लगने से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों बाइक लेकर जंगल में फरार हो गए। दोनों भाइयों के बीच मकान में रहने को लेकर विवाद था। पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की मां ने अपने ही बेटे व बहू के खिलाफ बड़े बेटे की हत्या का केस दर्ज करवाया है। यह घटना उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार निचला साकरिया गांव निवासी कंकू बाई ने अपने बेटे अन्नाराम और उसकी पत्नी पिंकी के खिलाफ बड़े बेटे दीताराम की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने निर्देश पर अंबाजी के जंगल से दोनों पति व पत्नी को गिरफ्तार किया गया।
यह था पूरा मामला
मां कंकू बाई के अनुसार उनके तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा दीताराम, दूसरा अन्नाराम और तीसरा हिम्मतराम। तीनों पाली के सुमरेपुर में मजदूरी का काम करते हैं। दिवाली के मौके पर दीताराम और अन्नराम घर आए थे। इसी दौरान मकान में रहने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस पर अन्नाराम व उसकी पत्नी पिंकी ने दीताराम को मकान के बाहर खूंटे पर सांकल व रस्सी से बांध दिया। वह छुड़ाने लगी तो उसे भी धक्का दिया और मारपीट की गई। अन्नराम ने दीताराम के हाथ पैर व सिर पर लाठी से वार किए। जिससे बड़े बेटे की तड़पते हुए मौके पर ही मौत हो गई। वह देखती रही, लेकिन कुछ नहीं कर सकी। इसके बाद दोनों पति व पत्नी बाइक लेकर भाग निकले।
1 Comment