न्यूज डेस्क। कोविड के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को राजधानी जयपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। हालांकि, मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक जयपुर में 4 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है। कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही प्रशासन भी सर्तक है। स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच अनिवार्य कर दी गई है।
रविवार को 3 नए केस आए सामने, 2 महीने की बच्ची भी एडमिट
प्रदेश में रविवार को 3 नए केस सामने आए थे। इनमें एक जोधपुर, एक उदयपुर और एक जयपुर का केस शामिल हैं। इनमें एक 2 महीने की बच्ची भी शामिल है। नागौर के डीडवाना की दो माह की बच्ची फिलहाल जोधपुर एम्स के एनआईसीयू में एडमिट है।
कोरोना के नए वेरिएंट पर एक्सपर्ट्स की राय है कि यह जानलेवा वेरिएंट नहीं है। लोगों को JN.1 वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। यह वेरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 में हुए बदलाव के कारण उत्पन्न हुआ है, और भारत में वर्तमान में प्रमुख कोविड-19 वेरिएंट के रूप में देखा जा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अस्पतालों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और छींकते समय स्वच्छता का पालन करना जरूरी है। लक्षण दिखाई देने पर जांच अवश्य करवाएं।