ब्रेकिंग न्यूज स्वास्थ्य

covid cases in india : देश में कोरोना से 11 लोगों की मौत! क्या फिर से आ गया कोरोना? घबराने की जरुरत है क्या ?

covid cases in india: न्यूज डेस्क। भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1047 तक पहुंच गई है। सर्वाधिक 430 सक्रिय संक्रमित (Active corona cases in india)  मरीज केरल में हैं। महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक के कुल 80 मामलों में से 73 सिर्फ बेंगलुरु से सामने आए हैं।

उधर, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में अब तक कुल 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 9 लोगों की मृत्यु बीते सात दिनों में हुई है। कोरोना से सबसे अधिक पांच मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। ठाणे में सोमवार को भी एक महिला की जान चली गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते एक सप्ताह में 787 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार अब तक देश में कोविड के चार नए स्वरूप चिन्हित किए गए हैं, जिनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 शामिल हैं।

भारत में कोरोना के कितने केस हैं?  Coronavirus India Today

कोरोना वायरस 2025 : भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1047 तक पहुंच गई है। सोमवार को जयपुर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मृत अवस्था में मिला, जिसकी रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आई थी। दूसरी मृत्यु एक निजी अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय युवक की हुई, जिसे पहले से ही टीबी की बीमारी थी। ऐसे में महाराष्ट्र के ठाणे में भी एक संक्रमित महिला का इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं, ठाणे में ही 25 मई को एक अस्पताल में उपचाररत 21 साल के युवक की जान चली गई।

इससे पहले, 17 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनकी मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण हुई थी। केरल में भी दो व्यक्तियों की मौत की खबर है।

भारत में अभी covid का कोनसा वैरियंट है?

देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड संक्रमण में इजाफा देखने को मिल रहा है, आईसीएमआर के अनुसार कोविड के चार नए वेरिएंट सामने आए हैं। आईसीएमआर का कहना है कि दक्षिण और पश्चिम भारत से लिए गए नमूनों की जिनोमिक सीक्वेंसिंग के दौरान LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 श्रेणी के वेरिएंट पाए गए हैं।

हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार इन मामलों की गंभीरता अधिक नहीं है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल सतर्कता जरूरी है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इन वेरिएंट्स को फिलहाल चिंताजनक की श्रेणी में नहीं रखा है, लेकिन इन्हें निगरानी के तहत जरूर रखा गया है। चीन सहित अन्य एशियाई देशों में भी इन्हीं वेरिएंट्स के बढ़ते मामले देखे जा रहे हैं।

Today COVID case
Coronavirus India Today