जयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

कोविड प्रबंधन को लेकर सीएम गहलोत ने की बैठक, बोले घबराने की जरूरत नहीं

ashok gehlot

विश्व के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पांव पसार लिए हैं। चीन सहित कई जगहों पर स्थिति काफी चिंताजनक भी हो गई है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा है कि राज्य में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। बस इस बात का ध्यान रखें कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर निकलें।

सीएम आवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि फेस मास्क से केवल कोरोना से ही बचाव नहीं होता, बल्कि टीबी जैसी कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। वहीं, सीएम ने कहा कि राजस्थान में वैक्सीनेशन के आंकड़े अच्छे हैं। कई देशों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन राजस्थान में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। इसलिए प्रदेशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है।

बैठक में मौजूद राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि राजस्थान में 96.4 प्रतिशत नागरिकों को टीके की पहली डोज लग गई है। वहीं, 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग दोनों डोज ले चुके हैं। कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 11.53 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। दिसंबर के महीने में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं, पिछले हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट भी 0.28 परसेंट है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना से लड़ाई की तैयारी की जा रही है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में मंगलवार से मॉक-ड्रिल भी हो रही है।

इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत के साथ स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रिंसिपल गवर्नमेंट सेक्रेटरी, मेडिकल एजुकेशन टी. रविकांत और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

55 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *