देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, तवांग झड़प मुद्दे पर चर्चा के लिए अड़ा

mallikarjun khadge

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा अभी गरमाया हुआ है। विपक्ष इस पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सोमवार को राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। इस मुद्दे पर हम चर्चा नहीं करेंगे तो और किस बात को लेकर क्या चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा करने के उनके नोटिस को अस्वीकार किए जाने के चलते संयुक्त विपक्ष ने राज्यसभा में वॉक आउट किया है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को राज्यसभा में चीन सीमा पर हो रहे कथित निर्माण का मुद्दा उठाया। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इतिहास में चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चीन के साथ सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीटा जा रहा है।

अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर बीजेपी (BJP) भी हमलावर है। भाजपा शनिवार को तीखा हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस को उन्हें फौरन पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया था। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी आरोप लगाते हुए कहा था राहुल गांधी न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

1 Comment

  • Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *