उदयपुर कोटा गंगानगर चित्तौड़गढ़ जयपुर देश विदेश धौलपुर पाली प्रमुख ख़बरें राजसमंद सिरोही

शीतलहर की चपेट में राजस्थान, कई जगहों पर माइनस में पहुंचा तापमान, अलर्ट जारी

cold in rajasthan

राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने पहाड़ी राज्यों की ठंड को भी पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को भी प्रदेश में पांच शहरों सीकर, चूरू, फतेहपुर, माउंट आबू, जोबनेर (जयपुर) में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। इन शहरों में लगातार तीसरे दिन भी बर्फ जमने की स्थिति बनी रही। वहीं, कड़ाके की ठंड के चलते राजधानी जयपुर में स्कूलों की छुटि्टयां 7 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं, कोटा में तो सर्दी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां बुधवार की रात जनवरी की सबसे सर्द रात रही। राजधानी जयपुर में भी इस सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ।

राजस्थान में सबसे ठंडा सिरोही जिले का माउंट आबू रहा, यहां पारा -6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में -4 और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में -4 से भी ज्यादा ठंडा रहा है। इसी तरह रात का तापमान सीकर में -1.5, चूरू में -1.5, फतेहपुर में -1.8 और जोबनेर में -1.5 डिग्री सेल्सियस रहा है। राजधानी जयपुर में कल रात का तापमान 4.6 डिग्री रहा था, यह और बुधवार को 3.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी का ये सितम कल तक और बना रहेगा और 7 जनवरी से लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश में बुधवार को गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में लगातार तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे और सर्द हवाओं के कारण इन शहरों में दिन में भी गलन भरी सर्दी से लोग ठिठुरते रहे। राजस्थान के 20 शहरों में बुधवार को दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। इसके कारण इन शहरों में दिन भर कोल्ड-वेव की स्थिति बनी रही। एजुकेशन सिटी कोटा में सर्दी का नया रिकॉर्ड बना। कोटा में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले 2 साल में कोटा की जनवरी माह में सबसे सर्द भरी रात रही। कोटा में इससे पहले 11 जनवरी 2020 को 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था।

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में गत वर्ष जनवरी में ठंड के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए थे। तब जनवरी में यहां का पारा 15 दिन माइनस में और तीन बार शून्य पर रहा था। 2022 में 14 जनवरी को माउंट आबू का अधिकतम तापमान -5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। वहीं, प्रदेश के गंगानगर, सीकर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, गंगानगर और बांसवाड़ा में भी कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहे। हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को भी 5 शहरों में दिन में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले शामिल हैं। जबकि नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

58 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *