राजस्थान में चल रहे 15 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में अब तेजी लाई जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये ऐलान किया है। सीएम शर्मा ने कहा, पिछली सरकार के समय में 15 मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति जारी होने के बाद भी काम की गति धीमी रही और केंद्र से मिली राशि भी पूर्ण खर्च नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार केवल घोषणाएं करने में विश्वास करती थी, इन घोषणाओं को धरातल पर लाने की उसके पास कोई योजना नहीं थी लेकिन राज्य की भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए गंभीरता से काम कर रही है। सीएम ने कहा कि सरकार सभी स्वीकृत सरकारी मेडिकल कॉलेजों का कार्य प्राथमिकता से पूरा करवाएगी, जिससे आमजन को अपने जिलों में ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
आयुष्मान आरोग्य योजना का किया जिक्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा, ‘आरोग्य राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने बजट में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आईपीडी के साथ ‘डे-केयर पैकेज’ जोड़ना, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का ओपीडी में इलाज, राजमार्ग पर 25 ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस’ उपलब्ध करवाना, समस्त मानदेयकर्मियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि करना जैसे संवेदनशील निर्णय लिए हैं। सीएम ने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस दिशा में ही बीजेपी सरकार काम कर रही है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही बीजेपी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन हेतु जयपुर से एक फरवरी से अयोध्या के लिये विशेष विमान सेवा शुरू की गई है। राज्य के सात संभाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर से अयोध्या हेतु राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा भी शुरू की गई है।
4 Comments