अपराध चूरू

2 बच्चों की मां को 3 बच्चों के पिता से हुआ इश्क! घर वाले पड़ गए लट्ठ लेकर पीछे! पढ़ें य​ह रौचक खबर

चूरू। ​जिले में एक अजीबो-ग़रीब प्रेम कहानी सामने आई है। यहां दो बच्चों की मां को एक ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया जो पहले से ही तीन बच्चों का पिता है। महिला का आरोप है कि उसका पति शराबी है और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, जिससे उसका वैवाहिक जीवन नर्क बन गया था। वहीं, प्रेमी का कहना है कि उसकी पत्नी को इस नए रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है। अब यह प्रेमी जोड़ा लिव-इन में साथ रह रहा है, लेकिन दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ हैं, और उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

पति की मारपीट और बेरुखी बनी वजह

चूरू जिले के बीदासर क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी करीब 9 साल पहले झुंझुनूं जिले में हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए। युवती का आरोप है कि उसका पति शराब का आदी है और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। शादी के समय पति ने उसके घरवालों को 3 लाख रुपये दिए थे और अब वह बार-बार उनसे वो रुपये वापस मांगता था। इन बातों से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई और अपने वैवाहिक जीवन से उसका मोह भंग हो गया था।

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती और फिर प्यार

युवती का कहना है कि करीब दो साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक के साथ बातचीत से शुरू हुई। युवक रिश्ते में युवती की भाभी का भाई भी लगता है। युवक ट्रक चालक है और उसकी पत्नी बीकानेर जिले में उसके साथ ही रहती है। युवक के भी तीन बच्चे हैं। युवती ने जब उसे अपने मन की बात बताई तो वह उसे समझने और साथ निभाने को तैयार हो गया।

कोर्ट में लिव-इन रिलेशनशिप के दस्तावेज तैयार कराए

युवती ने पहले अपनी भाभी से इस बारे में बात की, लेकिन बात पूरे परिवार में फैल गई और युवती के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। इस पर युवती अपने दोनों बच्चों को लेकर ससुराल छोड़कर पीहर आ गई और वहां से प्रेमी युवक के पास चली गई। दोनों ने मिलकर कोर्ट में जाकर लिव-इन रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवाए और अब साथ रह रहे हैं।

जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं

दोनों के रिश्ते की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में घमासान मच गया। दोनों को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। युवती का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसे तलवार से काट डालने की धमकियां दे रहे हैं। वहीं, प्रेमी युवक की पत्नी को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उसके परिवार वाले इसका विरोध कर रहे हैं। अब यह प्रेमी जोड़ा पुलिस के पास पहुंचा है, सुरक्षा की मांग की है।