अपराध चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ में रिटायर्ड ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या, 25 हमलावरों ने होटल में किया हमला

चित्तौड़गढ़ (न्यूज़ डेस्क)। चित्तौड़गढ़ में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में रिटायर्ड एएसआई के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने दोस्तों के साथ होटल में डिनर के लिए आया था, तभी सात गाड़ियों में सवार करीब 25 हमलावरों ने होटल को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा चौराहे पर हुई।

मृतक की पहचान 33 वर्षीय अजयराज सिंह झाला, पुत्र शिवसिंह झाला (सेवानिवृत्त एएसआई) के रूप में हुई है। वह अपने तीन दोस्तों ओमकार शर्मा (31), गजेंद्र सिंह चौहान (24) और शैलेंद्र सिंह शेखावत (22) के साथ होटल डिनर करने आया था।

पहले गोली मारी, फिर खेत में फेंका

खबरों के अनुसार, सभी हमलावरों ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था, हालांकि कुछ की पहचान हो गई है। हमलावरों ने होटल की पहली मंजिल पर चढ़कर फायरिंग की। इस दौरान अजयराज सिंह को गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़े।

इसके बाद झोपड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर भैरूलाल गुर्जर और डेट निवासी डिग्गी राज सिंह ने अजयराज को उठाकर होटल की पहली मंजिल से नीचे खेत में फेंक दिया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने जाते समय दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हमलावरों ने तलवार से भी हमला किया।

बजरी विवाद बना हत्या की वजह

जानकारी के अनुसार अजयराज और हमलावरों के बीच बजरी खनन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले मनोज चौधरी नामक व्यक्ति को मौके पर देखा गया, जो रेकी कर रहा था और उसने ही हमलावरों को सूचना दी।

परिजनों का धरना, गिरफ्तारी की मांग

इधर, सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर एकत्र हुए और धरना-प्रदर्शन किया। सभी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया।

हिस्ट्रीशीटर शामिल, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस जांच में सामने आया है कि हमले में शामिल झोपड़ा निवासी भैरूलाल गुर्जर गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं, डेट निवासी ईश्वर सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है। खबरों के अनुसार कुलदीप सिंह, मोंटी सिंह, राजपाल सिंह, राहुल और विक्रम सिंह भी इस हमले में शामिल थे।