गुजरात से सटे राजस्थान के क्षेत्रों में चांदीपुरा वायरस तेजी से फैल रहा है, जिससे अब तक राज्य के दो बच्चों की जान जा चुकी है। पहला मामला 15 जुलाई को सामने आया था, जब उदयपुर के एक बच्चे की गुजरात में मृत्यु हो गई। दूसरा मामला गुरुवार देर रात का है, जब शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव की 2 साल की बच्ची का इलाज के दौरान गुजरात के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। शुक्रवार सुबह जब हंसा का शव पीपीई किट में गांव पहुंचा, तो परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
3 अगस्त से बीमार थी बच्ची
इटड़िया की 2 साल की हंसा को 3 अगस्त को बुखार आया था। परिवार ने उसे विजयनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उसे आराम नहीं मिला। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ। तब परिजन उसे अहमदाबाद के जॉइंट्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां जांच में वह चांदीपुरा वायरस से संक्रमित पाई गई। बच्ची का इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। आज सुबह पुलिस प्रशासन की टीम शव लेकर गांव पहुंची और अंतिम संस्कार किया गया।
गांव के 1770 लोगों की हुई जांच
अब मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में तैनात है। चिकित्सा विभाग ने कल दोपहर से अब तक गांव के 302 घरों का सर्वेक्षण किया है और 1770 लोगों की जांच की है। इनमें से कुछ लोग पेट दर्द, बुखार, उल्टी और दस्त से पीड़ित पाए गए हैं, जिन्हें सामान्य मरीज बताया गया है। चांदीपुरा वायरस से संक्रमित मृत बच्ची के बड़े भाई (5) और बड़े पिताजी के बेटे को भी बुखार की शिकायत है। गुरुवार को पीड़ित के घर की जांच के बाद आसपास के इलाके में चिकित्सा विभाग ने दवा का छिड़काव किया। दोनों बच्चों को शाहपुरा ले जाकर जांच की जाएगी। गांव में ही एक निजी चिकित्सक से बुखार का इलाज कराया जा रहा है।
5 Comments