अपराध प्रमुख ख़बरें

रेसलर्स ने बृजभूषण शरण सिंह की चुनौती स्वीकारी

brijbhushan-singh-narco-test

भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट की चुनौती को रेसलर्स ने स्वीकार कर लिया है। रेसलर बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। पूनिया ने कहा कि नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल और जवाबों को पूरा देश सुने।

दरअसल, बृजभूषण सिंह ने रविवार को कहा था कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, मगर मेरी शर्त है कि मेरे साथ ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट होना चाहिए। वह मीडिया बुलाकर इसका ऐलान करें। जिसके बाद बजरंग पूनिया ने चुनौती स्वीकार कर ली।

आपको बता दें कि रेसलर्स पिछले 30 दिनों से जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।