अपराध खेल प्रमुख ख़बरें राजनीति

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज होगी FIR, कोर्ट ने दिया आदेश

Bruj bhushan sharan singh

दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का धरना छठे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इधर, यौन शोषण के आरोपों पर दिल्ली पुलिस रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर शुक्रवार को केस दर्ज करेगी।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में यह बयान दिया है। दरअसल, 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। केस दर्ज नहीं होने पर रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की है।

सुनवाई के दौरान रेसलर्स पक्ष के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा- महिला रेसलर्स को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और रिटायर्ड जज इस केस की निगरानी करें। इस पर अदालत ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से अगले शुक्रवार तक हलफनामा दायर करने को भी कहा है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले को लेकर 17 मई को सुनवाई करेगा।

 

54 Comments