11 लाख जुर्माना और समाज से निष्कासन! रॉसी गांव का मामला क्या है?
पंचायत ने रॉसी गांव के लड़की पक्ष के लोगों पर 11 लाख रुपये का दंड लगाया, जिसे एक महीने में देने का समय दिया गया। साथ ही, रिश्ता तय कराने वाले दोनों बिचौलियों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। लड़की पक्ष के घर हुई पंचायत में निर्णय देने वाले 5 लोगों पर 11-11 सौ रुपए का आर्थिक दंड और 5 वर्ष के लिए समाज से बहिष्कार का निर्णय लिया गया। वे पांच साल तक समाज की होने वाली पंचायत में भाग नहीं ले सकेंगे। अब रॉसी गांव को समाज में वापस शामिल करने के लिए नई महापंचायत बुलानी होगी।