भीलवाड़ा ज़िले की सहाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लादुलाल पितलिया के बेटे विजय पितलिया एक विवाद में घिरते नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो और खबरों के अनुसार विजय पितलिया पर एक बजरी ठेकेदार के साथ दबंगई करने, गाली-गलौज करने और जबरन पार्टनरशिप की मांग करने का आरोप लगा है। वीडियो सुरास गांव का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ एक एफआईआर की कॉपी भी वायरल की जा रही है। जिसके अनुसार नेपाल सिंह ने रायपुर थाना में विजय पितलिया के खिलाफ शिकायत भी दी है।
वायरल हो रहे वीडियो और खबरों के अनुसार, ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि विजय पितलिया ने उसे धमकी दी कि यदि वह उन्हें अपना पार्टनर नहीं बनाता, तो उनकी लीज को रद्द करवा देंगे। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच विवाद होता हुआ दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसमें दोनों पक्ष बहस कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो और जानकारी की सत्यता का दावा खबर राजस्थान नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह वीडियो इसी जानकारी के साथ वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : VIDEO
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक विधायक लादुलाल पितलिया या विजय पितलिया की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।