जयपुर। जयपुर में भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को धमकी देने का वीडियो वायरल है। वीडियो में विधायक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक ने गाड़ी के आगे प्रदर्शन कर रहे युवकों को कहा कि ‘ज्यादा बकवास करोगे तो गाड़ी चढ़ा दूंगा’ इसके बाद युवक आक्रोशित हो गए और गाड़ी के आगे लेट गए।
घटना जयपुर के शिक्षा संकुल की है, जहां सोमवार को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सिंडिकेट बैठक हो रही थी। इस दौरान एबीवीपी के छात्र अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तभी सिंडिकेट सदस्य और बाँदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा बैठक खत्म होते ही गाड़ी में सवार होकर जाने लगे लेकिन प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया।
विधायक को ज्ञापन देना चाहते थे छात्र
प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ता विधायक को पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्याओं को लेकर सात सूत्री ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन विधायक ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इसके बाद छात्र उनकी गाड़ी के आगे आकर प्रदर्शन करने लगे तभी विधायक गुस्सा हो गए और बोलने लगे की ज्यादा बकवास करोगे तो गाड़ी चढ़ा दूंगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।