अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। हालाँकि तूफान कमजोर जरूर हुआ है लेकिन खतरा अब भी है।
तूफान के चलते गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी के साथ बारिश हो रही है। पांच लोगों की मौत भी हुई है। दूसरी ओर, गुजरात के तटीय जिलों के तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अभी तक 7500 लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में स्थित गांवों के 23 हजार लोगों को मंगलवार से शिफ्ट किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया है।