भीलवाड़ा। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने भीलवाड़ा शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब डेढ़ से दो घंटे तक लगातार हुई तेज बरसात से कई इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। हालात इतने बिगड़ गए कि कई कॉलोनियों और मुख्य सड़कों पर खड़े वाहन भी डूबने लग गए।
निचले इलाकों के घरों में भरा पानी
शहर के बड़ा मंदिर क्षेत्र, बहाला, गुलमंडी, बस स्टैंड, शास्त्री नगर और हरी सेवा धर्मशाला समेत कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिला। शहर के निचले इलाकों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पांडु के नाले में पानी का स्तर बढ़ने से पटरी पार एरिया का संपर्क शहर से टूट गया और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
अंडर ब्रिज में बाइक बह गई
चित्तौड़गझ़ रोड स्थित रामधाम के पास अंडर ब्रिज में पानी भरने से एक बाइक बह गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं, एक आई-20 कार भी पानी में फंस गई। काशीपुरी अंडर ब्रिज में सात से आठ फीट तक पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इससे जाम की स्थिति बन गई और कई वाहन पानी में बंद हो गए। लोगों को गाड़ियां धक्का लगाकर निकालनी पड़ीं।बारिश का असर शहर के आयोजन स्थलों पर भी दिखा। मेडिसिटी में जहां 9 से 15 सितंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होना है, वहां भी पानी भर गया। कथा स्थल पर तैयारियां चल रही थीं, लेकिन जलभराव ने आयोजन समिति की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है।