अपराध भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में तस्करों का खूनी खेल: दुश्मनी में किया किडनैप, हाथ-पैर तोड़ सुनसान जगह फेंका!

भीलवाड़ा। राजस्थान का भीलवाड़ा एक बार फिर गैंगवार और बदले की आग का गवाह बना है। शहर की सड़कों पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक को दिनदहाड़े अगवा कर बेरहमी से पीटा गया और फिर अधमरी हालत में सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। राहगीरों ने युवक को खून से लथपथ हालत में देखा तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने जब जांच की तो मामला नशा तस्करी और पुरानी रंजिश की खौफनाक कहानी बनकर सामने आया।

किडनैपिंग से लेकर फेंकने तक, हर कदम पर हैवानियत

शनिवार शाम को श्रृष्य शृंग आश्रम चौराहा पर चलती कार से गोपाल शर्मा (32), निवासी पारसोली, चित्तौड़ को जबरन उठा लिया गया। अगवा करने वाला और कोई नहीं, बल्कि उसी का दुश्मन देवी लाल गुर्जर था, जो पहले भी उसे अगवा कर चुका है। इस बार भी वह गाड़ी में गोपाल को डालकर शहर से दूर ले गया, उसकी बेरहमी से पिटाई की और हड्डियां तोड़ डालीं। इसके बाद उसे मरने के लिए फेंक दिया गया।

READ MORE : बालोतरा में पुलिस और तस्कर के बीच जोरदार फायरिंग! पहाड़ियों में चली गोलियां!

दोनों ‘वांटेड’, दोनों तस्कर!

हैरानी की बात ये है कि दोनों ही तस्करी के काम से जुड़े हुए हैं। पुलिस के अनुसार गोपाल शर्मा एनडीपीएस एक्ट में गुजरात पुलिस को वांटेड है, वहीं देवी लाल गुर्जर को चित्तौड़ पुलिस तलाश रही है। यानी ये मामला सिर्फ आपसी रंजिश का नहीं, बल्कि नशे के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई भी हो सकता है।

पुरानी दुश्मनी का खूनी अंजाम

खबरों के अनुसार करीब छह महीने पहले भी देवी लाल ने उसका अपहरण कर जानलेवा हमला किया था और आसींद थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। मगर इस बार हमले की क्रूरता और भी ज्यादा थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। शहर में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और पुलिस को शक है कि यह नशा तस्करी से जुड़ी गैंगवार का हिस्सा भी हो सकता है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *