अपराध प्रमुख ख़बरें भीलवाड़ा राजनीति

भीलवाड़ा: तेजल सुपर डूपर… सॉन्ग के सिंगर पर जानलेवा हमला

न्यूज डेस्क। राजस्थानी सिंगर राजू रावल पर गुरुवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी आंख और सिर पर चोटें आईं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। राजू के अनुसार – एक फंक्शन अटेंड करने आसींद से नेगडिया की तरफ जा रहा था। नदी से जाने वाले बीच रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा था। मैंने उतरकर उनसे कहा कि इसे थोड़ा साइड में खड़ा कर लो। इसी दौरान एक घर से दो-चार आदमी बाहर निकलकर आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर हम नहीं हटाएंगे और मुझे गलत बोलने लगे। फिर उन्होंने सरिए और डंडों से हमला कर दिया। मेरे साथ मेरे दो-तीन दोस्त थे। ऐसा लगा जैसे उन्हें मुझसे कोई रंजिश हो। मेरे सिर और आंख पर चोट आई है। हमारी कार को भी नुकसान पहुंचाया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। घटना के बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और राजू रावल के फॉलोअर्स भी थाने पर इकट्ठा हुए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। आसींद डिप्टी एसपी ने बताया कि नेगडिया रोड पर दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। सिंगर राजू रावल और उनके साथी उधर से गुजर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के आरोपियों ने हमला कर दिया। तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दर्ज कर प्रार्थी का मेडिकल भी करवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डिप्टी एसपी ने कहा कि मामले में लोगों से आग्रह किया है कि वे घटना से संबंधित किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर न करें और न ही किसी भ्रामक प्रचार के झांसे में आएं। बता दें कि राजू रावल राजस्थानी सिंगर हैं, जिनका ‘तेजल सुपर डूपर’ सॉन्ग विधानसभा चुनाव के समय काफी पॉपुलर था, जिस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गमछा डांस किया था। इस सॉन्ग के अलावा भी राजू रावल के कई गीत सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *