न्यूज डेस्क। भीलवाड़ा और बिजौलिया की खान विभाग टीमों ने अवैध बजरी खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को जब्त किया है। साथ ही, 150 टन अवैध बजरी भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, बड़लियास में तीन ट्रैक्टर और एक ट्रेलर जब्त कर बड़लियास थाने में सुपुर्द किए गए। वहीं, बागौर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करते मिले 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर पुलिस को सौंपा गया।
इसके अलावा, रायपुर थाना क्षेत्र में भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। खान विभाग की यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता ओपी काबरा के निर्देशन में हुई, जिसमें एमई भीलवाड़ा महेश शर्मा और एमई बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल की टीमों ने औचक निरीक्षण के दौरान इन वाहनों को पकड़ा।
एमई बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में फोरमैन गिरिराज मीणा की टीम ने माण्डलगढ़ थाना क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर पुलिस को सौंप दी। ओपी काबरा ने सभी खनिज अभियंताओं और सहायक खनिज अभियंताओं को अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने, औचक निरीक्षण करने और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।