Bhilwara latest news न्यूज डेस्क। भीलवाड़ा में प्रॉपर्टी को लेकर मां-बाप से झगड़ा कर रहे बेटे को समझाने गए साधु पर उसने गदा से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी ने जमीन पर पटक कर साधु के पैरों और कमर पर ताबड़तोड़ गदा बरसा दी, जिससे वे गंभीर घायल हो गए, और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना रायपुर थाना इलाके की नई बस्ती की है। पुलिस के अनुसार – रायपुर की नई बस्ती में बालाजी मंदिर में 65 वर्षीय साधु सुखानाथ अकेले रहते थे। मंदिर के पास ही आरोपी पिंटू राम सेन के माता-पिता का घर है। बुधवार रात करीब 9:30 बजे पिंटू शराब के नशे में माता-पिता से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा और मारपीट कर रहा था। इतने में, चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मंंदिर से सुखानाथ भी वहां पहुंचे और पिंटू को समझाने लगे। इस पर गुस्से में आकर पिंटू मंदिर से पत्थर की गदा उठा लाया और साधु पर हमला कर दिया।
वारदात के बाद भागकर जंगल में छुपा
आरोपी पिंटू ने सुखानाथ को जमीन पर गिराकर पैरों और कमर पर ताबड़तोड़ गदा बरसाना चालू कर दिया जिससे सुखानाथ के पैर और रीढ़ की हड्डी टूट गई। वारदात के बाद पिंटू घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर जंगल में जाकर छुप गया। मौके पर जुटे लोगों ने रायपुर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोग सुखानाथ को रायपुर अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे इलाज के दौरान सुखानाथ की मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाकर रात 11 बजे जंगल से पिंटू को डिटेन कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पिंटू राम 15 साल पहले माता-पिता से अलग हो गया था। वह रायपुर कस्बे के नजदीक गांव कपिल खेड़ा में अपने परिवार के साथ रहता है और गांव में सब्जी का ठेला लगाता है। लोगों का कहना है कि कभी-कभार वह माता-पिता के पास नई बस्ती आता था और प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा करता था। बुधवार रात भी वह शराब के नशे में यहां पहुंचा और माता-पिता के साथ मारपीट कर रहा था। साधु ने उसे ऐसा करने से रोका था। जिस पर उसने उनकी हत्या कर दी।