अपराध भीलवाड़ा

खौफनाक खबर : भीलवाड़ा में नशे में गुस्साए पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला!

भीलवाड़ा। घरेलू झगड़े के बाद शराब के नशे में गुस्साए पति ने पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद ससुराल पक्ष को उसकी मौत की सूचना भी दे दी। सूचना पर पत्नी का चाचा मौके पर पहुंचा, जहां उसने अपनी भतीजी की खून से सना शव देखा और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान पति मौके से भाग निकला, जिसे पुलिस ने थोड़ी देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

मामला भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र का है। यहां रीको एरिया में रहने वाले एक व्यक्ति रतन (32) पिता मोहन बैरवा ने बीती देर रात अपनी पत्नी रेखा बैरवा (30) की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात का पता सोमवार सुबह मृतक महिला के अंकल का उसके घर पहुंचने पर लगा। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

कॉलेज के पीछे से रतन को पकड़ा गया

पुलिस ने रेखा के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया। इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही आरोपी रतन को रायपुर रोड कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। रतन यहां कॉलेज के पीछे छुपकर बैठा हुआ था। फिलहाल पुलिस रतन से पूछताछ कर रही है।

कमरे में मिली रेखा की डेड बॉडी

पुलिस के अनुसार मतृक के चाचा भेरूलाल ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी गंगापुर में हुई थी। उसके पति ने उससे मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई और उसकी डेड बॉडी उसके घर पर पड़ी है। भेरूलाल की रिपोर्ट पर रतनलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपी रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रतन ने फोन करके बोला – रेखा की डेथ हो गई

मृतका के अंकल भेरूलाल का कहना है कि उन्हें आरोपी रतन ने फोन करके बताया था कि उनकी भतीजी की डेथ हो गई है, आप तुरंत घर आ जाओ। इस पर मैं मौके पर पहुंचा, जहां मुझे मेरी भतीजी लहूलुहान हालत में नजर आई। रतन पेशे से ऑटो ड्राइवर है और सनकी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। रतन को अपनी पत्नी पर हमेशा शक रहता था।