अपराध भीलवाड़ा

भीलवाड़ा-गैंगरेप: दोस्त अपने भाई से मिलवाने जबरन कैफे ले गई, साथियों ने नशीली कॉफी पिलाकर रेप किया

‘मेरी फ्रेंड मुझे एक कैफे में ले गई। वहां उसका भाई और कैफे में काम करने वाला एक युवक पहले से मौजूद था। उन्होंने मुझे कॉफी पिलाई। जिसके बाद मुझे नशा हुआ और मैं बेहोशी की हालत में आ गई। फिर मेरे साथ रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।’

यह आपबीती भीलवाड़ा में दरिंदगी का शिकार हुई गैंगरेप पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताई है। पीड़िता की फ्रेंड ने उस पर रिश्ते में भाई लगने वाले साथी से मिलने के लिए दबाव बनाया। वह मार्च 2024 में पीड़िता को शहर के एक कैफे पर लेकर पहुंची, जहां अपने भाई और दोस्त से मिलवाया। इसी मुलाकात के बाद पीड़िता के साथ दरिंदगी के सिलसिले की शुरुआत हुई। पीड़िता के अनुसार, कैफे वाली घटना के बाद उसके फोटो और वीडियो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ शेयर किए। जिसके बाद उनके दो और साथियों ने भी पीड़िता के साथ रेप किया। ऐसे-ऐसे कर एक साल में उसके साथ 8 लोगों ने रेप किया। आखिरकार, एक साल बाद युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाइ है।

पीड़िता के हवाले से लिखा है कि आरोपी ने उसे उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने दोस्तों की उसकी दूसरी फ़्रेंड्स से दोस्ती करवाने का दबाव बनाया और उनकी सोशल मीडिया की आईडी जबरन ले ली। पीड़िता बताती है कि 1 मार्च को भी इन्हीं के एक साथी ने उसे एक पार्क में बुलाया और उसकी दूसरी फ़्रेंड्स से दोस्ती करने और उनकी सोशल मीडिया की आईडी के लिए दबाव बनाया और मारपीट की। इस दौरान कुछ राहगीर वहां आ गए और उन्होंने इस युवक को वहां से भगाया और वह उससे बच के अपने घर पहुंची।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पीड़िता को अश्लील वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे थे। जिससे वह डर गई और आरोपियों की बातों को मानती गई। जब कैफे के प्राइवेट रूम में पीड़िता के साथ 2 आरोपी रेप कर रहे थे, तो उनके साथी बाहर निगरानी कर रहे थे। इससे उनके दूसरे साथियों की भी हिम्मत बढ़ी और वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करने लगे।

पुलिस ने आरोपियों की बैकग्राउंड प्रोफाइल भी खंगाली है। जांच टीम के अनुसार- मुख्य आरोपी अशरफ अली और सनवीर मोहम्मद सट्टे का काम करते है। शाहरुख खान उर्फ बबलू कैफे पर काम करता है। सोयबनूर मोहम्मद मिस्त्री है। वहीं, फैजान गौरी मजदूरी का काम करता है। सोहेब शेख और खालिद उर्फ दूल्हा पेंटर का काम करते है। आमिर खान ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर हेड मिस्त्री है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *