ब्रेकिंग न्यूज भीलवाड़ा

भीलवाड़ा के देवनारायण कॉरिडोर में यह सब बनेगा; 48.73 करोड़ से यह होंगे विकास कार्य

Bhilwara News : दो साल पहले विधानसभा चुनाव से पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसींद के मालासेरी आए थे, तो लोगों के मन में यह सवाल उठा था कि यहां से क्या हासिल हुआ? अब इसका जवाब सामने आ गया है। भगवान देवनारायण के नाम पर प्रदेश का पहला तीर्थ कॉरिडोर भीलवाड़ा में बनेगा। केंद्र सरकार ने ‘प्रसाद योजना’ के तहत आसींद के मालासेरी डूंगरी समेत पांच धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 48.73 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

इस योजना के तहत मालासेरी डूंगरी, साडूमाता की बावड़ी, सवाईभोज मंदिर, गढ़ गोठा और बरनागर को जोड़ते हुए करीब 30 किलोमीटर का क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इन जगहों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से आकर्षक बनाया जाएगा। राजस्थान विरासत प्राधिकरण के निर्देश पर भीलवाड़ा कलेक्टर ने पांचों जगहों पर कुल 11 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। दो महीनों के भीतर टेंडर जारी किए जाएंगे और एक साल में काम पूरा करने का लक्ष्य है। पूरी राशि पांच किश्तों में दी जाएगी।

इस परियोजना में 23,900 वर्ग मीटर का बड़ा सभास्थल, 500 वर्ग मीटर का मंच, पांच भव्य प्रवेश द्वार, 12,000 वर्ग मीटर पार्किंग, 5 हेक्टेयर में हरियाली, भोजनशाला, बहुउद्देशीय हॉल (जो कथा, सम्मेलन या ध्यान के लिए इस्तेमाल होगा), 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला दो मंजिला प्रतीक्षालय और ओपन एयर थिएटर बनाया जाएगा। सुरक्षा के लिए 20 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

यह कॉरिडोर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर भी खोलेगा।