भीलवाड़ा। जिले के आमा चौराहे पर सड़क किनारे एक बाइक सवार युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे लोगों को जब लाश दिखाई दी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। यह मामला बड़लियास थाना क्षेत्र का है।
हेड कॉन्स्टेबल सुनील बेनीवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के आमा और रेणवास के बीच मोड़ पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसे देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश और पास में उसकी बाइक मिली। मृतक के पास से पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले।
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान जहाजपुर थाना क्षेत्र के झिकली निवासी कृष्ण गोपाल मीणा (पिता: मोडुराम), उम्र 24 वर्ष, के रूप में हुई। युवक भीलवाड़ा से किसी काम से बड़लियास की ओर जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने आमा अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।