अपराध भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में माफियाओं मचा हडकंप, पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई

भीलवाड़ा। जिले में पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार अवैध बजरी खनन ओर परिवहन के खिलाफ कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रेलर और एक जेसीबी मशीन जब्त की है।

बजरी ले जाने की सूचना मिली थी

बड़लियास थाना पुलिस के अनुसार एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा में लगातार अवैध बजरी परिवहन और खनन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सूचना मिली थी कि अकोला और जीवा का खेड़ा के पास अवैध बजरी ले जाई जा रही है।

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों जगह से एक-एक ट्रेलर अवैध बजरी के पकड़े हैं, मौके से एक जेसीबी भी जब्त की और इन्हे थाने में लाकर खड़ा किया है। फिलहाल माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम को सूचना दे दी गई है। पुलिस कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप में मचा है।