अपराध भरतपुर

Rajasthan Road Accident: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

न्यूज डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कुंभ से लोट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। ड्राइवर और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना इतना भीषण था कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की छत उड़ गई। गाड़ी के साइड पिलर और दरवाजे चकनाचूर हो गए।

हादसा कुंभ से लौटने के दौरान इटावा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट गाड़ी तेज रफ्तार में थी, जो आगे चले रहे ट्रक से जा भीड़ी। हादसे में उटारदा निवासी लीला देवी, बिजवारी निवासी बच्चू सिंह और कमलेश की मौत हो गई। वहीं, कार ड्राइवर मोहन सिंह व राजकुमारी गंभीर घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *