जयपुर में भाजपा की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के कई कार्यकर्ता मेरे पास आते हैं, और कहते हैं हमारे काम को कोई देख नहीं रहा। लेकिन सच यही है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता केंद्र की नज़र में है। उन्होंने कहा कि मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, आप लोगों के बीच में से आया हूं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री बनने की बात पर कहा कि, भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब CM पद के लिए मेरा नाम पुकारा गया तो पहले मुझे भी कुछ समझ में नहीं आया था लेकिन ये भाजपा में ही संभव है जो कार्यकर्ताओं को बड़े पदों के लिए मौक़ा देती है।
सीएम भजनलाल ने कहा, रिफ़ाइनरी के लिए इंदिरा गांधी नहर का पानी आएगा, इसे लेकर सरकार काम कर रही है। राजस्थान में बिजली संकट पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट कैसे खत्म हो इसको लेकर भी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में एक भी नया तापघर नहीं बनाया, केवल राजस्थान को घाटा देने का काम किया और उधारी की बिजली से ही काम चलाया।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीपी जोशी, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, ओम माथुर, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित थे।
13 Comments