अपराध उदयपुर ब्रेकिंग न्यूज

उदयपुर: शराबी बेटे ने पिता के सिर और चेहरे पर पत्थर मारकर की हत्या, गांव में तनाव

उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के खानमीन गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने शराब के नशे में पिता के सिर और चेहरे पर पत्थर से वार कर उसकी जान ले ली। वारदात के बाद गांव में तनाव फैल गया, जिसके चलते मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को डिटेन कर लिया है, जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी बाबूलाल (32) और उसके पिता शंकरलाल (55) के बीच अक्सर घरेलू विवाद हुआ करता था। बाबूलाल नियमित रूप से शराब का सेवन करता था और नशे की हालत में अपने पिता से झगड़ा करता था। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।

बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान शंकरलाल ने बाबूलाल से कहा, तू मेरा बेटा नहीं है, मेरे घर क्यों आया है, यहां से चला जा…इतना सुनते ही बाबूलाल बुरी तरह आक्रोशित हो गया। उसने पहले तो थप्पड़, लात और घूंसे मारकर पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी। जब शंकरलाल गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और अचेत हो गया, तब बाबूलाल ने पास में पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाया और दो से तीन बार उसके सिर और चेहरे पर जोरदार वार किए। इससे शंकरलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही खेरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बाबूलाल को तुरंत डिटेन कर लिया गया। शंकरलाल की पत्नी और बाबूलाल की मां ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

इस जघन्य हत्या की खबर फैलते ही खानमीन गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया है। पुलिस ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।