बंगाल में रामनवमी के एक दिन बाद शुक्रवार को फिर हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने हावड़ा में पत्थरबाजी की। देशभर में गुरुवार को रामनवमी के मौके पर राज्यों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई थी। गुजरात के बडोदरा, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव, पश्चिम बंगाल के हावड़ा-इस्लामपुर और लखनऊ में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। अब तक तीन राज्यों में हिंसा के केस में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गुजरात में 24, महाराष्ट्र में 20 और बंगाल में 36 लोग शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा मेंशुक्रवार फिर पथराव की घटना हुई है। जुमे को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है। रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा में अब तक 36 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान बवाल पर सीएम ममता बनर्जी भड़क गई हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि रूट कैसे बदला? दूसरी तरफ, विश्व हिंदू परिषद ने रूट बदलने के आरोपों को गलत बताया है। वीएचपी ने कहा कि हमलावरों को पश्चिम बंगाल सरकार बचा रही है।