अजमेर। ब्यावर के टॉडगढ़ उपखंड बड़ी का चौड़ा गांव में शुक्रवार सुबह दर्दनाक घटना घटी। यहां गांव की बहनें नेहा और प्रमिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बहनें सुबह घर के पास ही बकरियां चराने गई थीं। जहां बकरियों को पानी पिलाने के लिए एनीकट पर पहुंचीं। इसी दौरान नेहा का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। ऐसे में बड़ी बहन को डूबते देख छोटी बहन प्रमिला उसे बचाने के लिए पानी में उतर गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीण दौड़ें, लेकिन देर हो गई
दोनों बहनें को डूबते देख चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। नेहा कक्षा 11वीं और प्रमिला कक्षा 9वीं की छात्रा थीं।
प्रशासन ने की अपील
टॉडगढ़ पुलिस प्रशासन ने हादसे के बाद ग्रामीणों से बच्चों को पानी से भरे स्थानों से दूर रखें और सतर्कता बरतने की अपील की है।


