बाड़मेर। जिले के गिराब थाना क्षेत्र के हरसाणी गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पति ने अपनी पत्नी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मोइम खान (37) जोधपुर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, मृतका रहमू (34) और मोइम खान अपने तीन बच्चों और माता-पिता के साथ गांव में रहते थे। गुरुवार रात को माता-पिता घर के बाहर और बच्चे आंगन में सो रहे थे, जबकि पति-पत्नी कमरे में थे। रात करीब 3 बजे मोइम ने तलवार से रहमू की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
सुबह करीब 7 बजे जब परिवार के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे, तो रहमू का शव देखकर चौंक गए और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में भिजवाया।
हत्या के बाद मोइम गांव छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह जोधपुर जाने वाली बस में बैठा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे शिव क्षेत्र के पास से हिरासत में ले लिया। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना देकर बुलाया है और मामले की जांच जारी है।