न्यूज डेस्क। ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक पर बोलेरो पिकअप में आए बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। बदमाशों ने फॉर्च्यूनर को घेरकर जमकर लाठियां बरसाईं और टक्कर मारकर SUV को डैमेज कर दिया। फॉर्च्यूनर में बिजनेसमैन और उनके दो अन्य साथी सवार थे। इनमें से बिजनेसमैन और एक साथी को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि तीसरे साथी को हल्की चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। ये घटना बाड़मेर के शिव इलाके की है। यह पूरा घटनाक्रम लगभग 20 मिनट तक चला। घटना के तीन अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें VIDEO
शादी समारोह में आया था बिजनेसमैन
पुलिस के अनुसार जैसलमेर के फलसूंड के स्वामी का गांव के रहने वाले 40 वर्षीय शेर खान ट्रैवल्स का व्यवसाय करते हैं। उनके साथ गाड़ी में बक्शे खान और शाह मोहम्मद भी मौजूद थे। ये दोनों बाड़मेर के शिव इलाके के उण्डू गांव के निवासी हैं। तीनों एक शादी समारोह में जा रहे थे।
इस दौरान 2 बोलेरो पिकअप में सवार 4–5 लोगों ने फॉर्च्यूनर को घेर लिया और शेर खान पर हमला कर दिया। इस हमले में शेर खान और बक्शे खान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि शाह मोहम्मद को हल्की चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद शेर खान और बक्शे खान को जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। फॉर्च्यूनर और बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि शेर खान और उण्डू निवासी नवाब खान के बीच पिछले एक वर्ष से रंजिश चल रही है। इसी के चलते नवाब खान और उसके साथियों ने यह हमला किया है। खबरों के मुताबिक नवाब खान और शेर खान के बीच वर्ष 2024 में हुए एक मर्डर केस को लेकर आपसी रंजिश चल रही है।
ऐसे चला घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार उण्डू बाजार में शेर खान की SUV को दो पिकअप वाहनों ने घेर लिया। बदमाशों ने पहले SUV को टक्कर मारी, फिर दो लोग नीचे उतरकर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। इस दौरान पिकअप चालक ने भी फॉर्च्यूनर को तीन बार टक्कर मारी। बदमाशों ने शेर खान, बक्शे खान और शाह मोहम्मद पर लाठी-डंडों से जमकर हमला किया।
हमले में शेर खान और बक्शे खान गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को पहले फलसूंड अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। बदमाश अपनी बोलेरो कैंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।


