अपराध उदयपुर प्रमुख ख़बरें बांसवाड़ा ब्रेकिंग न्यूज

बांसवाड़ा में बड़ा हादसा: 12 टन ग्रेनाइट स्लैब के नीचे दबकर 3 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर घायल

Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब ग्रेनाइट स्लैब से लदा एक ट्रक पलट गया और उसके ऊपर बैठे मजदूर पत्थरों के नीचे दब गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे नेशनल हाईवे-927 पर लोधा जीएसस के पास एक संकरे पुल पर हुआ। तिरुपति मार्बल एंड ग्रेनाइट से करीब 12 टन ग्रेनाइट स्लैब लेकर एक ट्रक दाहोद (गुजरात) जा रहा था। इस ट्रक के पिछले हिस्से में 8 मजदूर इन्हीं पत्थरों के ऊपर बैठे हुए थे। पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी मजदूर पत्थरों के नीचे दब गए।

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। भारी-भरकम ग्रेनाइट स्लैब को हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को रास्ते से हटाया गया।

तीन मजदूरों ने तोड़ा दम

इस हादसे में तीन मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान निचला घंटाल निवासी अनिल पुत्र हकरू, कैलाश पुत्र कालू और घाटे की नाल निवासी अजय पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है। वहीं, पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में निचला घंटाल निवासी रामा पुत्र भेमजी, राजू पुत्र रमेश, जीवड़ा पुत्र कालू, और घाटे की नाल निवासी हरीश पुत्र प्रभु तथा दिलीप पुत्र प्रभु शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।