बांसवाड़ा। जिले के कलिंजरा कस्बे में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक अज्ञात कार सवार बदमाश ने बस स्टैंड पर बैठी एक महिला पर तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। हालांकि, कुछ दूर जाकर उसकी कार एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद वह गाड़ी छोड़कर पैदल ही भाग निकला। हमला करने वाला पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है।
मृतका की पहचान लीला के रूप में हुई, पेशे से थी अध्यापिका
घटना की सूचना मिलते ही बागीदौरा डीएसपी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले महिला को एमजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान अरथुना निवासी लीला के रूप में हुई है, जो पेशे से अध्यापिका थीं। फिलहाल, मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज से सामने आए खौफनाक विवरण
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक मारुति 800 कार की ड्राइविंग सीट से हाथ में तलवार लेकर उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक को देखकर बस स्टैंड पर बैठी महिला घबरा जाती है और भागने की कोशिश भी करती है। हालांकि, युवक उसे पकड़कर तलवार से हमला कर देता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। दिनदहाड़े हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 11:00 बजे बस स्टैंड पर लीला नाम की महिला बैठी थी। पेशे से वह टीचर थी। इसी दौरान उसका पूर्व प्रेमी महिपाल भगोरा वहां आया और तलवार से पेट पर हमला करके फरार हो गया। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।