उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटते समय दो युवकों ने नाबालिग लड़की का किडनैप किया। जिसके बाद उसे एक मकान में ले गए और रेप किया। खबरों के अनुसार यहां से एक आरोपी लड़की को अपनी बुआ के घर ले गया। जहां भी उनके उसके साथ रेप किया। आरोप है कि रेप के बाद युवकों ने लड़की के प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी। इसके बाद सड़क पर फेंककर भाग गए।
सड़क पर बदहवास मिली
खबरों के अनुसार नाबालिग सड़क पर बदहवास हालत में पड़ी मिली। नाबालिग को देखकर एक राहगीर ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पीड़िता को गंभीर हालत में उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी नाबालिग के स्कूल का पूर्व छात्र है।
जबरन उठाकर ले गए आरोपी
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उनकी बेटी 20 अगस्त को स्कूल गई थी। स्कूल से घर लौटने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक पर दो युवक आए। जिसमें से एक युवक उसके ही स्कूल का पूर्व छात्र था। उसने बाइक पर घर छोड़ने की बात कही, लेकिन लड़की ने मना कर दिया। इस पर दोनों युवक उसे जबरन उठाकर लेकर चले गए।
शराब पीकर गैंगरेप और हैवानियत
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने शराब पीकर रेप किया और लड़की के साथ मारपीट भी की। दोनों ने उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी 21 अगस्त को उसे पीपलखूंट क्षेत्र में फेंककर भाग गए।
उदयपुर में चल रहा इलाज
पीड़िता को बांसवाड़ा से गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया। उदयपुर में पीड़िता की सर्जरी की हुई है। अभी पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है।