अपराध देश विदेश प्रमुख ख़बरें भरतपुर

भरतपुर में बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर दिन दहाड़े लाखों रुपए की लूट

bank loot

राजस्थान के भरतपुर के वैर में गुरुवार सुबह 11 बजे पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े 6 से 8 लाख रुपए की लूट हो गई। बैंक में घुसे 3 नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश बैंक से 6-8 लाख रुपए लूटकर ले गए। इतना ही नहीं जाते समय बैंक के मेन गेट काे भी बाहर से बंद कर दिया।

पुलिस के अनुसार वारदात के समय बैंक में 7 कर्मचारी और 2 ग्राहक मौजूद थे। बैंक में घुसते ही एक बदमाश महिला कैशियर के काउंटर पर गया और उस पर पिस्तौल तान दी। कैशियर के पास 6 से 8 लाख रुपए थे। वहीं, दो अन्य बदमाशों ने बैंक के दूसरे स्टाफ को बंधक बनाया और एक कोने में खड़ा कर दिया। कैश काउंटर से बैग में रुपए भरने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांट में जुटी।

वहीं, बदमाश बैंक से कितने रुपए लूटकर ले गए, इसको लेकर संशय बना हुआ है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बदमाश 6 लाख रुपए लूटकर ले गए है। जबकि बैंक के अधिकारी 8 लाख रुपए लूटने की बात क रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड एवं पूछताछ के आधार पर पता लगा रही है कि कितने रुपए की लूट हुई है।

बैंक के सहायक मैनेजर के अनुसार वारदात में तीन बदमाश थे। उनके पास हथियार थे। उन्हें देखते ही बैंक के सभी कर्मचारी घबरा गए। बदमाशों ने जाने से पहले सभी बैंककर्मियों को एक कोने में खड़ा किया और फिर धमकाते हुए बैंक से बाहर निकल गए। बदमाशों ने फरार होने से पहले बैंक के मेन गेट को भी बाहर से बंद कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *