देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

असम ने मेघालय जाने वाली गाड़ियों पर लगाई रोक, कई जिलों में धारा 144 लागू

असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर विवादित क्षेत्र में हुई हिंसा में छह लोगों की मौत के बाद असम ने शनिवारको लगातार पांचवें दिन लोगों और निजी वाहनों के मेघालय जाने पर पाबंदी जारी रखी है। दूसरी ओर मेघालय ने प्रदेश के सात प्रभावित जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे से अगले 48 घंटे के लिए बढ़ा दी है। हालांकि मेघालय के प्रभावित जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति हालांकि धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। शिलॉन्ग में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल रहे हैं और सड़कों पर यातायात दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कि सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच हालांकि विवादित क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रही। असम पुलिस ने राज्य के लोगों को कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मेघालय की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। मंगलवार तड़के अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वन कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद असम-मेघालय सीमा पर मुकरोह गांव में हिंसा हुई थी, जिसमें एक वन रक्षक समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

दरअसल, असम और मेघालय के बीच 884.9 किलोमीटर लंबी अंतर-राज्यीय सीमा से सटे 12 क्षेत्रों में लंबे समय से विवाद है और जिस स्थान पर हिंसा हुई वह उन क्षेत्रों में से एक है। इन स्थानों पर अक्सर हिंसा की खबरें आती रहती हैं। हालांकि सरकारी और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते शांति व्यवस्था कायम कर दी जाती है। वर्तमान में भी हिंसा के बाद शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।

53 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *