जयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें भरतपुर राजनीति

सीएम अशोक गहलोत ने पायलट पर फिर साधा निशाना!

ashok gehlot

कांग्रेस आलाकमान के अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की लड़ाई सुलझाने के प्रयास सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं। इशारों में बयानबाजी अभी भी जारी है। अब सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि एक जाति से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है। सीएम के इस बयान को गुर्जर वोटों से जोड़कर देखा जा रहा है। सचिन पायलट विधुड़ी समाज से आते हैं जोकि गुर्जरों का हिस्सा है। ऐसे में इस बयान को भी गुर्जरों के सीएम के रूप में देखा जा रहा है।

खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को भरतपुर के उच्चैन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी जाति से अकेला विधायक हूं पर मुझे सभी जातियों से समर्थन मिला है, इसलिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि हर वर्ग और जाति के लोग प्यार करते हैं। सीएम ने कहा कि वह 36 कौम के नेता है, जाट हो, गुर्जर हो, बनिया हो, मीणा हो, मुझे सभी को समर्थन मिला। इसी दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को जानता हूं कि जातियों के आधार पर कोई मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं। अगर 36 कौम मुझसे प्यार नहीं करती, आशिर्वाद नहीं देती, मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री कैसे बनता।

सीएम गहलोत ने बातों-बातों में कांग्रेस सरकार के संकट का भी जिक्र कर डाला। उन्होंने कहा कि बसपा से आए विधायकों ने मेरी सरकार बचाई। मैं उनका आभारी हूं। मैं मुख्यमंत्री के रूप में उनके सामने हूं। गहलोत ने कहा कि बसपा विधायकों के साथ की वजह से ही मुख्यमंत्री हूं, नहीं तो मेरी सरकार गिर जाती। गहलोत ने आगे कहा कि विधायक जोगिंद्र सिंह अवाना और बसपा के साथियों ने हमारा साथ दिया। हमें स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया था। इन्होंने सरकार बचाई। अगर ये लोग साथ नहीं देते तो मैं समझता हूं कि आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा नहीं मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *