देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

सीएम अशोक गहलोत एवं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव, देश में बढ़े मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3038 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 2069 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई हैं। पिछले एक महीने में नए केस में 9 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गत 3 मार्च को 334 नए केस सामने आए थे, जबकि 29 मार्च के बाद से रोजाना 3 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

नए केस में बढ़ोतरी के चलते पिछले एक महीने में एक्टिव केस में भी साढ़े 7 गुना की बढ़ोतरी हुई हैं। 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 686 थी, जो सोमवार को बढ़कर 21 हजार 179 हो गई है। इससे पहले 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20 हजार 601 थे।

इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, छत्तीसगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार को 19 छात्राएं संक्रमित पाई गईं।

आपको बता दें कि 22 फरवरी को देश में सिर्फ 2 हजार एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल को बढ़कर 20 हजार से ज्यादा हो गए। आंकड़ों के तहत सिर्फ 40 दिन में ही कोरोना के एक्टिव केस में 900% का इजाफा हुआ है। सोमवार को भी एक्टिव केस 21 हजार से ज्यादा हो गए। सरकार ने नागरिकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *