अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र के सराय कला गांव में छह साल के मासूम लोकेश की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। क्योंकि 19 जुलाई को गुमशुदा हुए बच्चे का शव कुछ ही घंटों बाद गांव के ही एक खंडहर से बरामद किया गया। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए जो खुलासा किया, वह भी डराने वाला है।
पुलिस ने खुलासे किया है कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मासूम के सगे चाचा मनोज कुमार प्रजापत ने ही की थी। हत्या की वजह और भी हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है कि चाचा ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम, अपनी पत्नी को मायके से वापस बुलाने के लिए अंजाम दिया।
पत्नी को डराने के लिए की भतीजे की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मनोज की पत्नी और मृतक लोकेश की मां सगी बहनें हैं। मनोज की पत्नी उससे नाराज होकर कुछ समय पहले मायके चली गई थी। पत्नी की नाराजगी दूर करने के लिए आरोपी ने ऐसी घिनौनी साजिश रची, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मनोज ने अपनी ही पत्नी पर दबाव बनाने के इरादे से उसकी बहन के बेटे और अपने भतीजे लोकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव के एक सुनसान खंडहर के कमरे में दबा दिया।
पुलिस की तत्परता से खुला हत्याकांड
लोकेश की गुमशुदगी की सूचना 19 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रात करीब 8 बजे लोकेश का शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय इनपुट और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर 21 जुलाई को आरोपी मनोज को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही लोकेश की हत्या की।
गांव में मातम, परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल
छोटे बच्चे की इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजन बदहवासी की हालत में हैं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।