न्यूज डेस्क। अलवर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। घटना रात 8 बजे बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के केसरोली गांव की है। मृतकों की पहचान जुनेद (22) और मोमिन (15) के रूप में हुई, जो चचेरे भाई थे। उनकी बहन घर आने वाली थी, जिसके लिए वे सामान खरीदने निकले थे। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जनरेल खान और फरीद ने बताया कि उनके भतीजे जुनेद और मोमिन बाइक से केसरोली मोड़ पर कुछ सामान लेने गए थे। जुनेद ने अपनी बहन की कार में सामान रख दिया और फिर दोनों भाई घर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में केसरोली फोर्ट के पास पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोमिन बाइक से उछलकर ट्रैक्टर की मिक्सर मशीन से टकरा गया, जबकि जुनेद के पेट पर ट्रैक्टर का आगे का पहिया चढ़ गया।
बगड़ थानाधिकारी श्यामलाल ने बताया कि मृतकों के शवों को अलवर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जुनेद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और बीए प्रथम वर्ष का छात्र था, जबकि मोमिन दो भाइयों में से एक था और दसवीं कक्षा में पढ़ता था।