अजमेर अपराध ब्रेकिंग न्यूज

घर पर अकेली थी नाबालिग, मंगेतर ने ही घर में घुसकर रेप की वारदात को दिया अंजाम

अजमेर। शहर में सगाई के बाद नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने कुछ दिनों पूर्व आदर्शनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बेटी की सगाई जिस युवक से हुई थी, उसी ने घर में घुसकर बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर ले लिया है।

पीड़ित परिवार गया था खेत पर काम करने

खबरों के अनुसार घटना उस समय की है जब पीड़िता के परिजन खेत पर गए हुए थे और वह घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी युवक, जो कि उसका मंगेतर भी है, घर पर आया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता ने परिजनों के लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी दी।

आरोपी मंगेतर को किया गिरफ्तार लिया रिमांड पर

इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद, उसे पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है।