उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि 299 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य 210 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है।
इसकी शुरुआत मार्च 2022 में हुई थी, जो दिसंबर 2024 में पूरा हुआ था। इसके बाद जनवरी 2025 से इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया गया। वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली 9 ट्रेनों में से 4 ट्रेनें – कोटा-असारवा, इंदौर-असारवा, जयपुर-असारवा और आगरा-असारवा इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि रेलवे उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत समेत उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर-डूंगरपुर-अहमदाबाद होते हुए सूरत तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर वेस्टर्न रेलवे, मुंबई विचार कर रहा है।
इस प्रस्ताव पर अगर मंजूरी मिल जाती है तो मेवाड़ से गुजरात होते हुए मुम्बई और दक्षिणी भारत का सफर आसान हो जाएगा।