सिरोही

चार लाख रुपए की रिश्वत लेते थानाधिकारी गिरफ़्तार

एसीबी ने सिरोही जिले के मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह को 4 लाख रुपए की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी के साथ 1 वकील और 1 दलाल को भी पकड़ा गया है। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित से रेप के मामले में मदद करने और मामले को हल्का करने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ये सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ था, जिसमें से 1 लाख रुपए मंगलवार को दिए गए थे। जबकि रेवदर के पास एक होटल में बाकी के 4 लाख रुपए लेते थानाधिकारी समेत 3 लोगों को जालोर और जोधपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

जालोर एसीबी के ASP महावीर सिंह राणावत ने बताया कि पीड़ित मुकेश प्रजापत ने एसीबी में शिकायत दी थी। जिसके अनुसार उसके खिलाफ गुजरात की एक महिला ने मंडार थाने में केस दर्ज कराया था। इसी रेप केस में मदद करने और मामले को हल्का करने की एवज में मंडार थाना प्रभारी एसआई अशोक सिंह चारण, एडवोकेट अभिमन्यु सिंह और दलाल अनिल सिंह के जरिए 10 लाख रुपए मांगकर पीड़ित को परेशान किया जा रहा था। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया जिसे सही पाया गय। इसी दौरान उनका सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ और इसमें से 1 लाख रुपए मंगलवार को ही पहुंचा दिए गए। जबकि बाकी के 4 लाख रुपए बुधवार को देना तय हुआ।

प्लान के अनुसार बुधवार सुबह पीड़ित मुकेश 4 लाख रुपए लेकर आरोपियों को देने गया। इस दौरान उसने एडवोकेट और दलाल को 4 लाख रुपए देकर वहां मौजूद एसीबी को इशारा कर दिया। इस पर टीम ने दोनों आरोपियों को 4 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं जोधपुर एसीबी की टीम ने मंडार थाने से अशोक सिंह को भी हिरासत में ले लिया और सभी को लेकर सिरोही पहुंची। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

54 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *